Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मैं कहीं भी रहूॅं

मैं कहीं भी रहूॅं

चाहे मैं कहीं भी रहूॅं ,
गुरु का नाम लेता हूॅं ।
गुरु हैं चाहे जैसे भी ,
चरण थाम लेता हूॅं ।।
अपार है गुरु महिमा ,
गुरु का शुक्रगुजार हूॅं ।
शीश मेरा है चरणों में ,
उनका मैं प्यार हूॅं ।।
नमन गुरु चरणों में ,
उर से मैं आभार हूॅं ।
नत मस्तक चरणों में ,
मैं गुरु सेवादार हूॅं ।।
लगन गुरु चरणों की ,
गुरु भजन धार हूॅं ।
गुरु से विमुख होता ,
फॅंसता मजधार हूॅं ।।
गुरु वचन अमृत है ,
गुरु सेवा आधार है ।
गुरु मुख जो निकले ,
गुरु मोक्ष का द्वार है ।।

पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ