Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वह लड़की हिंदी भाषा सी

वह लड़की हिंदी भाषा सी

तन सौष्ठव शब्द आकार,
अक्षर मनोरमा अंतःकरण ।
स्वर श्रृंगार मुख प्रभा,
आचार विचार व्याकरण ।
व्यक्तित्व अंतर संज्ञा सुरभि,
सर्वनाम जनप्रिय अभिलाषा सी ।
वह लड़की हिंदी भाषा सी ।।

परिधान आभूषण अलंकार ,
उपसर्ग मृदुल मुस्कान ।
कारक संग कर्म आह्लाद,
शुद्धता चरित्र पट पहचान ।
प्रश्न उत्तर कृतित्व प्रभा,
हाव भाव प्रत्यय प्रेषा सी ।
वह लड़की हिंदी भाषा सी ।।

गद्य पद्य संवाद संप्रेषण,
रस मय सरस अभिव्यक्ति ।
अर्थ भाव शुभता स्पंदन ,
विराम चिह्न शक्ति भक्ति ।
मृदु मधुर मंगल उच्चारण ,
विलोम पर्याय उमंग शेषा सी ।
वह लड़की हिंदी भाषा सी ।।

लिंग वचन स्नेहिल आकर्षण ,
शुद्ध सात्विक भाव प्रवाह ।
पत्र कहानी कविता कला ,
निबंध प्रस्तुति आनंद अथाह ।
शब्दकोष सौलह गुण संपन्न,
अनुभूति मधुवन वर्षा सी ।
वह लड़की हिंदी भाषा सी ।।

कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ