शिक्षक शिक्षा की पहचान है
शिक्षक दिवस5 सितंबर , 2024
समस्त माताओं बहनों एवं बंधुओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं बहुत बहुत शुभकामनाऍं ।
शिक्षक
शि - शिकस्त क्ष - क्षारता क - कर्मण्यता
जो छात्रों के जीवन से क्षारता ( अवगुण ) को शिकस्त देते हुए कर्मण्यता को निवेश कर दे वह शिक्षक कहलाता है ।
शिक्षक शिक्षा की पहचान है ,
जिनका शिक्षा क्षेत्र पयान है ,
हर छात्रों को सुयोग्य बनाना ,
भारत देश का यह अरमान है ।
छात्रों के अवगुण कर दे दूर ,
शिक्षित करता जिसे भरपूर ,
भारत को वह शिक्षक प्यारा ,
शिक्षा जगत का शिक्षक शूर ।
शिक्षक शिष्य को शिष्ट बनाए ,
शिष्ट से ऊपर विशिष्ट बनाए ,
सद्गुण को ही उजागर करके ,
सद्गुण को शिखर पहुॅंचाए ।
हर छात्रों में जो प्यार जगा दे ,
अंतर्मन से जो तकरार मिटा दे ,
भटके मार्ग से जो छात्रों को ,
जीवन के सत्य मार्ग दिखा दे ।
छात्रों द्वारा सुंदर समाज बने ,
कल से सुंदर यह आज बने ,
छात्र ही राष्ट्र के सुंदर भविष्य ,
छात्र ही समाज का नाज बने ।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन कृति ,
शिक्षा जगत से जिन्हें प्रीति ,
शिक्षक को जो सम्मान दिया ,
शिक्षक दिवस महान नीति ।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com