दोस्त के बिन जीवन अधूरा
दोस्त के बिन जीवन अधूरा ,अपना जीवन लगता बुरा ।
दोस्त बिन निरर्थक जीवन ,
अपना ही जीवन लगे कूड़ा ।।
दोस्त तो दोस्त ही होता है ,
सुख दुःख साथ निभाता है ।
भटक गए जो निज पथ से ,
शीघ्र ही मार्ग वह दिखाता है ।।
एक दूजे हेतु प्राण न्यौछावर ,
तन मन से तत्पर वे रहते हैं ।
सुख में दोनों साथ ही रहते
दुःख भी संग ही वे सहते हैं ।।
चन्द्र प्रकाश की जोड़ी देखो ,
चन्द्र नहीं तो ये प्रकाश कहाॅं ।
आस और विश्वास को देखो ,
एकदूजे बिन बूझे प्यास कहाॅं ।।
आस जहाॅं होता है विराजित ,
वहीं होता यह विश्वास खड़ा ।
एकदूजे बिन दोनों ही अधूरे ,
दोनों एक दूजे को माने बड़ा ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com