आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान।
आयुष्मान भारत योजना" या "प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्र सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है जिसे 23 सितम्बर 2018 ई० को पूरे भारत में लागू किया था । 2018 ई० के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल चारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना।इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उद्देश्य व्यक्तियों और उनके परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा प्रदान करना है ताकि लोग बिना परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त कर सकें। सर्वप्रथम इस योजना का शुभारंभ 14 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेझारखंड के रांची जिले से किया था ।
आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का प्रत्यक्ष लाभ 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार(लगभग 50 करोड़ लोग) उठा सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल से कैशलेस (बिना पैसे दिए) लाभ लेने की अनुमति होगी। शेष बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है।
- सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com