हर शब्द लघु, भगत सिंह शौर्य वंदन में
उत्साह उमंग साहस उपमा,रग रग सरित देश भक्ति धार ।
हिंद स्वतंत्रता परम ध्येय,
राष्ट्र सेवा स्तुति जीवन सार ।
सशस्त्र क्रांति सह अवश संघर्ष ,
खुले विद्रोह शासन नींव स्पंदन में ।
हर शब्द लघु,भगत सिंह शौर्य वंदन में ।।
अठाईस सितंबर उन्नीस सौ सात,
शहीदे आजम अवतरण दिवस ।
सर्व अनंत हार्दिक शुभकामनाएं,
हिंद रज रज दर्शित भाव पियस ।
स्मृत कर प्रेरणा पुंज व्यक्तित्व,
राष्ट्र धरा सुरभि सम चंदन में ।
हर शब्द लघु, भगत सिंह शौर्य वंदन में ।।
मात पिता किशन सिंह विद्यावती ,
जन्म स्थल बंगा गांव पंजाब ।
लालन पालन संस्कारमय ,
तरुणाई अंतर बिंब जाबांज ।
अहम योग लाहौर सैंडर्स हत्या,
केंद्रीय संसद बम कांड व्यूह मंडन में ।
हर शब्द लघु,भगत सिंह शौर्य वंदन में ।।
पुनीत स्थापना नौजवान भारत सभा ,
हिंदुस्तान सोशलिस्ट संग संलग्नता।
सिंचन प्रयास रिपब्लिक एसोसिएशन,
राष्ट्र पिता सह वैचारिक भिन्नता ।
धर आत्मविश्वासी अभय कदम,
सहर्ष फांसी स्वीकार्यता राष्ट्र रंजन में ।
हर शब्द लघु,भगत सिंह शौर्य वंदन में ।।
* कुमार महेन्द्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com