कैसे कहूँ कि भारत बने महान,
इस राष्ट्र के बच्चे करते हैं धूम्रपान ।जहाँ मिलता है सिर्फ भ्रष्टाचार को सम्मान,
कैसे कहूँ कि भारत बने महान।
घर-घर में बस एक ही नारा,
भ्रष्टाचार है हम सबका सहारा।
बिना भ्रष्टाचार न होगा कल्याण,
कैसे कहूँ कि भारत बने महान।
इस देश में व्याप्त है सर्वत्र भ्रष्टाचार,
आज नहीं रहे लोगों के उच्च विचार।
गरीबों पर होता है नित्य अत्याचार,
तभी तो गिर जाती है बार-बार सरकार ।
देश की जनता परेशान,
कैसे कहूँ कि भारत बने महान ।
आज भ्रष्टाचार का है बोलबाला,
राशन की दुकान पर लगा है ताला ।
सर्वत्र है सिर्फ घोटाला ही घोटाला,
तभी तो निकल रहा है देश का दिवाला।
भले लोग भी देते हैं भ्रष्टाचार को सम्मान,
कैसे कहूँ कि भारत बने महान ।
उच्च पदों पर भ्रष्ट लोग ही हैं आसीन,
तभी तो बिगड़ गया है प्रजातंत्र का मशीन।
भ्रष्टाचार में लिया प्रजातंत्र का स्थान,
कैसे कहूँ कि भारत बने महान ।
सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com