Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

उड़ती पतंग

उड़ती पतंग

पता नहीं उड़ती पतंग को ,
आखिर मैं कहाॅं जा रहा हूॅं ।
बागडोर है किसी हाथ में ,
हवा में हिचकोले खा रहा हूॅं ।।
अंतरीक्ष छूने की चाहत में ,
अंततः मैं तो टूट जाऊॅंगा ।
पुनः आऊॅंगा धरा पर ही मैं ,
किसी के हाथ लूट जाऊॅंगा ।।
या अटकूंगा मैं डालों पे ही ,
या चिथडों में बॅंट जाऊॅंगा ।
या इन ऑंधी तूफानों में ही ,
या वहीं मैं भी डट जाऊॅंगा ।।
आऊॅंगा धरा पर ही मैं भी ,
चाहे किन्हीं भी हालातों में ।
या तो गिरूॅंगा झुग्गी झोपड़ी ,
या राजाओं के ही हातों में ।।
होकर भी मैं तो कटी पतंग ,
पुनः धरा पर ही मैं आऊॅंगा ।
अस्तित्व मेरा ये मिट चुकेगा ,
मैं कटी पतंग कहलाऊॅंगा ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ