Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अश्व धोक संग,अलौकिक ज्योत चमत्कार

अश्व धोक संग,अलौकिक ज्योत चमत्कार

शेखावाटी स्वर्ण नगरी नवलगढ़,
छटा अद्भुत अनुपम विशेष ।
अति कृपा नगर सेठ बाबा रामदेव,
रज रज मंदिर अनुपमा अधिशेष ।
सुबह शाम आरती दर्शन मनोरमा,
भाद्रपद दशमी लक्खी मेला साकार ।
अश्व धोक संग,अलौकिक ज्योत चमत्कार ।।

मेला पूर्व दिवस भाद्रपद नवमी,
परा परंपरा उत्साह अथाह ।
श्वेत ध्वज वाहक अश्व धोक,
जनमानस साक्षात गवाह ।
उत्सविक उमंग नगर परिध,
मेला श्री गणेश दिव्य आधार ।
अश्व धोक संग,अलौकिक ज्योत चमत्कार ।।

वात्सरिकी ज्योत भव्य दर्शन,
सदैव मंगल शुभकारी ।
सुख समृद्धि मय जीवन पथ,
दुःख कष्ट पीड़ा उपचारी ।
अहो भाग्य दर्शन प्रसाद ,
बाबा महिमा अपरम्पार ।
अश्व धोक संग,अलौकिक ज्योत चमत्कार ।।

अनंत नमन बाबा रामदेव जी,
मेला उत्संग मोहक नजारा ।
लोक रंग अट्टहास अठखेलियां ,
अविरल सरस कौमी एकता धारा ।
खान पान मनोरंजन पसंद क्रय ,
मेलार्थी आभा आनंद अपार ।
अश्व धोक संग,अलौकिक ज्योत चमत्कार ।।

कुमार महेन्द्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ