Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सीता का राम के पास आना

सीता का राम के पास आना

डॉ राकेश कुमार आर्य
अयोध्या नगरी लौटने के लिए व्याकुल श्री रामचंद्र जी ने हनुमान जी को आदेश दिया कि वह सीता जी को यथाशीघ्र हमारे पास ले आएं। हनुमान जी ने रामचंद्र जी के आदेश का पालन किया और कुछ समय पश्चात ही वे सीता जी को अपने साथ लेकर रामचंद्र जी के समक्ष उपस्थित हो गए। तब रामचंद्र जी ने सीता जी के चरित्र पर पूरा विश्वास करते हुए भी केवल लोकाचार के लिए उनकी परीक्षा लेने का संकल्प व्यक्त किया। जिस पर सीता जी को बड़ा कष्ट हुआ। उन्होंने रामचंद्र जी से कहा कि आपने मुझे जैसा समझ लिया है, मैं वैसी नहीं हूं। मैं अपने पातिव्रत धर्म की शपथ खाकर कहती हूं कि मेरे ऊपर विश्वास करो। यदि आप मेरे स्वभाव से परिचित हैं तो मेरे चरित्र के संबंध में अपने मन के संदेह को दूर करो।


हनुमान ने दे दिया , सीता को संदेश।
बहुत हर्ष मन में हुआ , पाया जब संदेश।।


अत्याचारी नीच का , जब होता हो अंत।
खुशी मनाते हैं सभी , गृहस्थी हो या संत।।


भूसुर होते हैं वही , जो करें लोक कल्याण।
लोक हित में जो हरे , दानव जन के प्राण।।


सीता जी लाई गईं , रामचंद्र के पास।
हर्षित वानर दल हुआ , दिव्य हुआ आभास।।


कठिनाई के बाद ही, मिलता है आनंद।
जो मुक्ति को खोजता , पाता परमानंद।।


सही समय स्थान पर , हुआ एक दरबार।
सीता जी लाई गईं , उपस्थित थे नरनार।।


राम जी कहने लगे, सुनो सभी नरनार।
बिना परीक्षा के मुझे , सीता नहीं स्वीकार।।


बदनामी मुझको मिली , अपयश पाया खूब।
मार कर लंकेश को, सबको कर दिया दूर।।


मेरा साहस वीरता , सब देख चुका संसार ।
रावण का वध कर दिया, हुआ वचन से पार ।।


नारी को रहना पड़े, यदि किसी के पास।
पुरुष उसे पाता नहीं , नहीं करे विश्वास।।




( लेखक डॉ राकेश कुमार आर्य सुप्रसिद्ध इतिहासकार और भारत को समझो अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रणेता है। )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ