वक्त ने मिटा दिया
दास्ताने ए जिंदगी की
वक्त ने बदल दी धीरे-धीरे।
आशियाना मिटा दिया है
वक्त ने देखो धीरे-धीरे।
थी मोहब्बत जिससे हमें
वक्त ने भूला दिया धीरे-धीरे।
वक्त को हम समझ न सके
इसलिए भूला दिया धीरे धीरे।।
वक्त के चलते तुम देखो
कितने बाग उजड़ गये।
वक्त के कारण ही देखो
घर-संसार उजड़ गये।
कर सके न कद्र वक्त की
इसलिए बेसहारा हो गये।
खो दिया सम्मान अपना
वक्त के चक्र में फसके।।
वक्त ने दिखा दिया
अपना प्रभाव सभी को।
पाना है ख्याति तुम्हें तो
कद्र करना सीख लो।
जिंदगी के पहलूओं को
वक्त से जोड़ना शुरू करो।
खुल जायेगी किस्मत तेरी
यदि वक्त साथ दे जायेगा।।
जय जिनेंद्र
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com