अब तो पतन हो रहा हिन्दुओं का
अरविन्द अकेलाअब तो पतन हो रहा हिन्दुओं का
पतन की ओर है यह हिन्दुस्तान
अब भी जागो देश के हिन्दुओं
जागो हिन्द के वीर,नौजवान ।
अब तो पतन हो रहा...l
आतातायी बढ़ रहे देश में
बढ़ रहें है जालिम,शैतान
बढ़कर रोक लो उन सबको
भेज दो सबको पाकिस्तान।
अब तो पतन हो रहा...l
अब भी वक्त है सुधर जाओ
अपने मस्तक पर तिलक लगाओ
सताये तुम्हें गर कोई दुष्ट-जालिम
पहुँचा दो उनको श्मशान ।
अब तो पतन हो रहा...l
घर में रखो सब गीता,रामायण
रखा करो महाभारत,वेद,पुरान
पढ़ाओ बच्चों को वीरों की कथाएँ
सिखाओ उन्हें महाराणा का स्वाभिमान।
अब तो पतन हो रहा...l
बनाओ बेटियों को झांसी की रानी
बनाओ बेटों को भीम सा बलवान
पढ़ा करो सब वेद मंत्र भी
नहीं बनो मंत्रहीन नौजवान।
अब तो पतन हो रहा...l
धर्महीन नहीं रहा करो तुम
शस्त्रहीन नहीं रहा करो तुम
बनो वीर श्रीराम,परशुराम सा तुम
करो दुश्मन पर शस्त्र अनुसंधान।
अब तो पतन हो रहा...l
श्रद्धाहीन नहीं रहने दो मन को
वस्त्रहीन नहीं रखो अपने तन को
किया करो नारियों की इज्जत
बनो वीर,कर्मठ,चरित्रवान ।
अब तो पतन हो रहा...l
नहीं समझो किसी विधर्मी को भाई
समझो उन्हें जालिम कसाई
नहीं कभी उनपर करना विश्वास
दिल के हैं ये काले,हैवान।
अब तो पतन हो रहा...।
दुश्मन,विधर्मी की बातों में न आना
नहीं उनसे कभी हाथ मिलाना
नहीं जाना कभी उनके धर्म में
नहीं बेचना अपना धर्म,ईमान ।
अब तो पतन हो रहा...l
एक विनती मेरी आपसे बंधुओं
जगाओ अपना स्वाभिमान
बचा लो अपने सनातन धर्म को
बचा लो अपना हिन्दुस्तान।
अब तो पतन हो रहा...
---------0--------
अरविन्द अकेला,पटना(बिहार)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com