इस्काॅन में होगा दीपोत्सव, जगमगायेगा 1 लाख 25 हजार दीपक
दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा जी के कलम से |पटना: 27 नवंबर 2024 :: अयोध्या की तरह इस्काॅन पटना में भी भव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है। 1 नवम्बर 2024 को 1 लाख 25 हजार दीपक से इस्काॅन मंदीर पटना में दीपोत्सव मनाया जायेगा। इस संबध में इस्काॅन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने कहा, ‘‘यह मास भगवान दामोदर को समर्पीत है, इसलिए इसमें दीपदान का विशेष महत्व है और इस्काॅन पटना में पूरे माह दीपदान किया जाता है।
उन्होनें यह भी कहा कि, 1 नवम्बर को दीपोत्सव का आयोजन होगा तथा 2 नवम्बर को मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया है। जिसमें हलवा का गोर्वधन पर्वत बनाकर भगवान को समर्पित किया जायेगा तथा विशेष पूजा व गोर्वधन पर्वत परिक्रमा के पश्चात् समस्त भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। गोवर्धन पूजा के दिन गोर्वधन पर्वत परिक्रमा का विशेष लाभ है तथा भगवान कि कृपा एवं जीव की मुक्ति सुनिश्चित होती है।
श्री दास ने बताया कि, बिहार में छठ महापर्व का विशेष महत्व है, इसलिए हमलोग छठ व्रतियों के लिए छठ सामग्री का यथा संभव निःशुल्क वितरण करेगें। इसके लिए 3 नवम्बर से मंदिर परिसर में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ की जायेगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com