मां तू बड़ी महान है
हाँ तू बड़ी महान है,ममता की तू खान है।
त्याग, तपस्या, वात्सल्य की,
तू जीती जागती प्रमाण है।
रात- रात भर जाग - जाग कर,
बड़े कष्टों से मुझको पाली है।
स्वयं भूखे - प्यासे रहकर भी,
मुझे दूध - मलाई खिलायी है।
त्याग सारे सुखों को तूने,
मुझको सारी खुशियाँ दे डाली।
तज कर अपने सपने तूने,
मेरी ख्वाहिशें पूरी कर डाली।
तिनका-तिकका चुन - चुन कर,
आशियाना तूने बनाया है।
अपनी सुख- सुविधा को तज कर ,
मेरा उज्ज्वल भविष्य बनाया है।
मेरे मार्गदर्शक बनकर तूने,
अच्छे संस्कारों को सिखाया है।
धर्म गुरु बनकर भी तूने,
मेरे कुसंस्कारों से मिटाया है।
मां तू बड़ी महान है,
मेरे जीवन की मुस्कान है।
बिन तेरे घर अब तो श्मशान है,
बिन तेरे जीवन की बगिया वीरान है।
⇒ सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com