विश्व आक्यूपेशनल थेरेपी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन।
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार रंजन की खबर |
दिनांक 27/10/24 को "बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एंड आक्यूपेशनल थेरेपी विकलांग भवन अस्पताल कंकड़बाग पटना के प्रांगण में "विश्व आक्यूपेशनल थेरेपी दिवस "का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय"सभी के लिए व्यवसायिक चिकित्सा"पर आधारित है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए आक्यूपेशनल थेरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रियदर्शी आलोक एवं कार्यक्रम के संयोजक सचिव डॉ अभय कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु चेतना फाउंडेशन नई दिल्ली के निदेशक डॉ संतोष कुमार आ रहे हैं ।वे विशेष रूप से "Emerging Trends in Sensory Integration Therapy"विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मानव श्रृंखला से होगी। इसके बाद सभागार में अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। Posture presentation के बाद स्वागत गान होगा। उद्घाटन एवं स्वागत के बाद "विश्व आक्यूपेशनल थेरेपी दिवस"के थीम पर चर्चा होगी। तदोपरांत डॉ संतोष कुमार द्वारा सी एम आई पर वर्कशॉप होगा। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com