छोटी सी चिंगारी ..
अमावस्या के गहन अन्धकार मेंछोटे-छोटे दीप जलाना
मानव का सपना होता है
अन्धकार को पूर्ण मिटाना |
एक छोटी सी चिंगारी
अंधकार की हंसी उडाती है
दूर कहीं से दिख जाती है
आशा की राह बताती है |
अन्धकार अपने यौवन पर
चिंगारी का शैशव है
फिर भी वह न जीत सका
यह अच्छाई का गौरव है |
जीवन के हर पल में तुम भी
नैतिकता के दीप जलाओ
निराश भाव को दूर भगाकर
घर -घर में उजियारा लाओ|
भ्रष्ट आचरण की आंधी में
सच्चाई की जोत जलाओ
अपने उत्तम कार्यों द्वारा
अच्छाई को अमिट बनाओ |
सुख समृधि की अभिलाषा से
पाप को तुम न गले लगाओ
अच्छाई की चिंगारी बनकर
भटकों को तुम राह दिखाओ |
विकसित देश बनाने खातिर
शिक्षा के तुम दीप जलाओ
अज्ञान को पूर्ण मिटाकर
भारत को विश्व गुरु बनाओ |
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com