बना रहे सौभाग्य,सजा रहे श्रृंगार
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी बेला,नारी जगत साधना पथ ।
मृदुल मधुर भाव तरंगिणी,
खुशहाल वैवाहिकी मनोरथ ।
करवा चौथ व्रत अद्भुत अनूप,
सर्वत्र दांपत्य खुशियां बहार ।
बना रहे सौभाग्य,सजा रहे श्रृंगार ।।
इतिहास व्यंजना अनुपम,
नारी पतिव्रता अग्नि परीक्षा ।
सुफलित व्रत स्तुति दिव्यता ,
वचन अटल जीवन रक्षा ।
तदंतर परंपरा भव्य निर्वहन,
परिणय प्रीत दिव्य निखार ।
बना रहे सौभाग्य,सजा रहे श्रृंगार ।।
कर कमल शोभित हिना,
देह मनमोहक परिधान ।
मुस्कान मोहिनी धर अधर,
आलिंगन धर्म आस्था विधान ।
परिवेश उत्संग चमक दमक,
उपासना अंतर आनंद अपार ।
बना रहे सौभाग्य, सजा रहे श्रृंगार ।।
सुख समृद्ध वैवाहिक जीवन,
समानता अभिवंदन अहम ।
परस्पर अथाह स्नेह सम्मान,
संबंध आत्मिक आह्लाद पैहम ।
पुलकित प्रफुल्लित लोकरंग,
अंतःकरण शुभ मंगल सरित धार ।
बना रहे सौभाग्य, सजा रहे श्रृंगार ।।
* कुमार महेंद्र*
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com