क्योंकि हम बिहारी हैं
जो बात हममें है,वो किसी और में कहाँअपने कदमों में रखते हैं,हम सारा जहाँ
नहीं पसंद हमें रंगदारी किसी की
शेरों के शेर हम,पड़ते सबपर भारी हैं
क्योंकि हम बिहारी हैं।
जो बात हममें है वो किसी और में...l
हम बिहारी,राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान हैं
हमसे ही मेघा शक्ति,राष्ट्र का निर्माण है
जो कोई हमें,अपनी आँख दिखाता
निकाल देते उसकी होशियारी हैं।
क्योंकि हम बिहारी हैं।
जो बात हममें है वो किसी और में...l
हमने दिये देश को कई कवि,शायर,गीतकार
हमने दिये अनगिनत कलाकार,पत्रकार
जगत प्रसिद्ध है हमारी लेखनी
अद्भुत अपनी कलमकारी है
क्योंकि हम हैं बिहारी...l
जो बात हममें है वो किसी और में...l
करते हैं हम अपने वतन से प्यार
रखते हैं हम सबसे सरोकार
अपने राष्ट्र के नायक हैं हम
देश की रक्षा हमारी जिम्मेवारी है
क्योंकि हम बिहारी हैं।
जो बात हममें है वो किसी और में...l
दुश्मनों के दुश्मन हम,यारों के भी यार हैं
करते हम,सारे जहाँ से प्यार हैं
इन्साफ पसंद हम दुनियां में
नहीं पसंद हमें गद्दारी है
क्योंकि हम बिहारी हैं।
जो बात हममें है वो किसी और में...l
देश की आजादी में हमने बड़ा योगदान दिया
देश के संविधान का हमने ही निर्माण किया
चिन्ता है हमें सारी दुनिया की
सभी के लिए कल्याणकारी हैं
क्योंकि हम बिहारी है।
जो बात हममें है वो किसी और में...l
राजनीति,फिल्मों में भी हमारी बहुत धाक है
हमारी मेधा शक्ति से पुरी दुनिया अवाक है
यहीं जन्मी थी जगत जननी माँ सीता
जो सबके लिए मंगलकारी हैं
क्योंकि हम बिहारी हैं ।
जो बात हममें है वो किसी और में...l
हम तो पहलवानों के भी पहलवान है
हमारी विश्व में एक अलग पहचान हैं
हम तो गिनते हैं शेर के भी दाँत
करते हम शेर की सवारी हैं
क्योंकि हम बिहारी हैं।
जो बात हममें में है वो किसी और में...l
-----‐0------
अरविन्द अकेला,
पूर्वी रामकृष्ण नगर, पटना-27
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
पूर्वी रामकृष्ण नगर, पटना-27
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com