Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सप्तम् रूप कालरात्रि

सप्तम् रूप कालरात्रि

सप्तम् रूप हैं कालरात्रि ,
सप्तम् दिवस आईं मातृ ।
भयंकर विकराल है रूप ,
भक्तों हेतु दया की दातृ ।।
तुम्हीं तो माॅं महाप्रलय है ,
असुरों हेतु तुम कालरात्रि ।
छल अपराध क्षमा न करें ,
भक्तों के उर तुम हो यात्री ।।
दिखने में लगती हो काली ,
चित्त कहलाती तुम गोरी ।
चतुर सयान जो भी बनते ,
उनकी चतुराई तुम थोड़ी ।।
तुम्हीं तो हो माॅं कालरात्रि ,
तुम्हीं कहलाती है भयंकरी ।
जितने बाहर दिखती क्रूर ,
उतने अंदर से है शुभंकरी ।।
जय जय हो कालरात्रि माॅं ,
तुम्हें सादर सहृदय प्रणाम ।
उर से बुराई दूर करो माता ,
शरण निज मुझे लो थाम ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ