Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गुरु ज्ञान अहम है जीवन में

गुरु ज्ञान अहम है जीवन में ,

अपना ही कर्म निभाने को ।
गर्व होता हमको बहुत यह ,
सनातन धर्म कहलाने को ।।
वेद शास्त्र व उपनिषद ग्रंथ ,
हमें पढ़ना बहुत जरूरी है ।
मर जाऍंगे या मिट जाऍंगे ,
बनाना नहीं इससे दूरी है ।।
पीछे पड़े हमारे ही दुश्मन ,
हमारा अस्तित्व मिटाने को ।
सनातन का गौरव मिटाकर ,
निज बहुलता ही लाने को ।।
घटी घटना श्रद्धानंद जी को ,
उन्हीं की पुत्री भटक रही थी ।
अपने धर्म में रहकर ही वह ,
अन्य धर्म में अटक रही थी ।।
गाते सुना जब ईसा स्तुति ,
तब उनका यह ज्ञान खुला ।
भटक रही है ये मेरी बच्ची ,
मस्तिष्क हुआ धुला धुला ।।
उपाय सूझा शीघ्र उन्हें तब ,
प्रथम गुरुकुल विस्तार किया ।
वेद उपनिषद शास्त्र पुराण ,
वैदिक पाठ साकार किया ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ