सुरक्षित शनिवार
प्रस्तुति डॉ. अंकेश कुमार, पटना
सुरक्षित शनिवार के तहत विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम चलाए जा रहे है। आज का विषय था सड़क दुर्घटना से बचाव।
विद्यालयी शिक्षा से इसे जोड़कर बच्चों को जागरूक करना, जोखिम की पहचान कर समय रहते उस पर काबू पाना या ऐसे खतरों को न्यून कर जीवन की रक्षा करने के कौशल का विकास करना, बच्चों को जिम्मेदार बनाने के अवसर प्रदान करते हैं।
ट्रैफिक नियम की जानकारी, गाड़ी की फिटनेस, ड्राइवर के कौशल , सड़क की स्थिति आदि पर चर्चा की गई। सड़क दुर्घटनाएं ज्यादातर रात 9 बजे से अहले 2 बजे के बीच में दर्ज की गई है। बिहार प्रदेश सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों की दृष्टि से भारत में 9वें स्थान पर आता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष में 5 से 9 हजार मौते सड़क दुर्घटना में हो जाती है।
ऐसे में बच्चों को इससे जुड़ी जानकारी देना अति आवश्यक हो जाता है।
इसी को ध्यान में रख कर, पूरा एहतियात बरतते हुए, प्रॉजेक्ट बेस्ड लर्निंग शिक्षा शास्त्र के धनात्मक पक्ष का अनुसरण करते हुए बच्चों ने रोल प्ले के माध्यम से वर्ग कक्ष में एक कार्यशाला आयोजित कर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके और नियम को जाना व सीखा।उम्मीद की जाती है कि बच्चे न केवल अपने जीवन में इसका उपयोग करेंगे बल्कि दूसरों को भी अपने व्यवहार में इसे उतारने के लिए प्रेरित करेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com