दीप जलाओं
दीप जलाओ मिलकर सबजन।दूर करो अंधकार को तुम।
घर में रोशनी कर लो अपने।
इस दीपावली पर सबजन।।
घर का कचड़ा साफ करो तुम।
और मनको भी तुम शुध्द करो।
जगमग कर दो गली मौहल्ले।
और रोशन कर लो अपने घरको।
खुशीयाँ भर दो दिलों में सबके।।
इस दिपावली पर सबजन।।
घर-घर जाकर खुशीयाँ बाटो
और देते जाओं बधाईयाँ तुम।
तुम्हें मिलेगा सदा ही आशीष
अपने बड़े बूढ़े और गुरुजन का।
मिलजुल कर तुम रहो सभी जन
दीपावली के इस त्यौहार पर।
तभी मिलेगी धन संपदा तुमको
इस दिपावली के अवसर पर।।
दीप जलाओ मिलकर सबजन
दूर करो अंधकार को तुम।
घर में रोशनी कर लो अपने।
इस दीपावली पर सबजन।।
जय जिनेन्द्र
संजय जैन "बीना" मुम्बई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com