Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मैं माटी का दीपक हूँ ......

मैं माटी का दीपक हूँ ......

मैं माटी का दीपक हूँ ।
शाम ढले जल जाता हूँ
रात रात भर जलता रहता
तम को चीर भगाता हूँ
मैं माटी का दीपक हूँ ।

मैं माटी का दीपक हूँ ।
सुबह हुई मैं ढल जाता हूँ
रातों की तन्हाई में भी
कभी नहीं घबराता हूँ ,
मैं माटी का दीपक हूँ ।

मैं माटी का दीपक हूँ ।
तेल मिला फिर बाती आई
सबने मिलकर जोत जलायी
राज की बात बताता हूँ ,
मैं माटी का दीपक हूँ ।

मैं माटी का दीपक हूँ ।
बच्चों तुम भी मिलकर रहना
दुश्मन को भी मार भगाना
यह सन्देश सुनाता हूँ ,
मैं माटी का दीपक हूँ ।

डॉ अ कीर्तिवर्धन

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ