पर्यावरण को सुरक्षित रखे
कदम से कदम मिलते चलो।देश के पर्यावरण को बचाते चलो।
राह में जो भी मिले लोग।
उन्हें पर्यावरण के बारे में बताते चलो।
कदम से कदम........।।
अभी न बचाओगे, पर्यवरण को तो।
बहुत देर फिर हो जाएगी।
दिल से वृक्षारोपण करने का,
जज्बा तुम जगाओ।
इससे ही हरयाली आएगी,
वातावरण हो जाएगा ठंडा।
कदम से कदम मिलते चलो..…..।।
जो भी करे भारत माँ से प्यार।
उसे वृक्षारोपण खुद और
लोगो को लगाने हेतु प्रेरीत करना ।
इस संदेह को सबके दिलों में बैठते चलो ।
देश का पर्यावरण.......।।
जैसे घर के बच्चों को पालो,
इसको भी साथ में पालो।
ये वो फल है,
जो आगे चल कर देंगे,
तुम्हारे बच्चो को बहुत ठंडक।
इसलिए संजय कहता तुम सब से,
इसको दिल से अपनाते चलो।
देश के पर्यावरण को ....।।
कदम से कदम मिलाकर ....।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुम्बई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com