Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

माटी कहता कुम्हार से

माटी कहता कुम्हार से ,

तू रोंध रहा आज मोय ।
मैं भी माटी तू भी माटी ,
तुझे भी रोंधे होंगे कोय ।।
नहीं तुम्हीं ये कुम्हार हो ,
कुम्हार भी होते हैं दोय ।
कर रहे मर्दन मेरा जैसे ,
ऊपर वे मर्दे होंगे तोय ।।
सिर चढ़ा तू लाया मुझे ,
पैर से रहा मुझे तू रोंध ।
नव पात्र बनाता मुझसे ,
करता है नव तू शोध ।।
मुझे बदला पात्र में तू ,
स्वयं बन तू आया पात्र ।
हम तुम में अंतर इतना ,
सजीव निर्जीव मात्र ।।
किंतु हूॅं मैं तुमसे बड़ा ,
मैं ही हूॅं तेरा आधार ।
रहते चलते खाते तुम ,
घर द्वार और बधार ।।
आज रोंध रहे मुझको ,
तेरे अपने रोंधेंगे तोय ।
कोउ न तब बचाएगा ,
आ मिलेगा तब मोय ।।


पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ