स्वास्थ्य , सेहत , आरोग्य
स्वास्थ्य के होते तीन सूत्र ,
आराधना बाॅंधना साधना ।
तीनों सार्थक हैं योग रूप ,
दूर रहता तन से व्याधना ।।
नित्य प्रात करो आराधना ,
परम कृपालु भगवान की ।
देव देवी की कर आराधना ,
या स्व अंतरात्मा ज्ञान की ।।
दूसरा सूत्र तन को बाॅंधना ,
मन मस्तिष्क निर्मल करो ।
तन मन ये बॅंध जाएगा तेरा ,
इंद्रियों को तुम वश में करो।।
शांतचित्त मुद्रा में तुम बैठो ,
ईश में तुम ध्यान लगाओ ।
मन की तुम चलने न देना ,
स्वास्थ्य वृद्धि निरंतर पाओ ।।
ईश से तेरा प्यार ये बढ़ेगा ,
दुःख क्लेश मिट जाएगा ।
बरसेगी तब ईश की कृपा ,
तुम दीर्घायु भी बन जाएगा ।।
आराधना बाॅंधना साधना में ,
मन मस्तिष्क को बाॅंध लो ।
बुद्धि भी तेरा होगा ये तीव्र ,
जब तन मन तुम साध लो ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com