कृष्ण मृग,गुरु जम्भेश्वर अवतार
काला हिरण भारतीय एंटीलॉप,अद्भुत अनुपम अन्य नाम ।
बहुतायत घास भूमि क्षेत्र,
शुभ मंगल पुनीत धाम ।
संचलन सानिध्य कृष्ण रथ,
दर्शन अठखेलियां आनंद अपार ।
कृष्ण मृग, गुरु जम्भेश्वर अवतार ।।
हरियाणा पंजाब आंध्र प्रदेश,
राज्य पशु पदवी अनूप ।
विश्नोई समाज स्नेहिल संरक्षण,
सुख समृद्धि वैभव भूप ।
संबंध अंतर अपनत्व अथाह ,
निज संतति सम प्रेम दुलार ।
कृष्ण मृग,गुरु जम्भेश्वर अवतार ।।
तन मन सौष्ठव अनुपम,
चुस्ती फुर्ती मनमोहक ।
शुद्ध शाकाहारी आहार,
अन्य प्राणी सह भाव रोहक ।
प्रकृति उत्संग दिव्य उपमा ,
पर खुशियां जीवन आधार ।
कृष्ण मृग,गुरु जम्भेश्वर अवतार ।।
अप्रतिम उन्नतीस नियम,
सदा निर्वहन विश्नोई समाज ।
वन वन्य प्राणी उपासना सह ,
कृष्ण मृग सेवा रक्षा काज ।
मातृ बिछोह पर विश्नोई माताएं,
प्रदत्त निज स्तन्य अमिय धार ।
कृष्ण मृग, गुरु जम्भेश्वर अवतार ।।
कुमार महेंद्र(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com