Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वह लड़की दीप वर्तिका सी

वह लड़की दीप वर्तिका सी

मनभावन भाव भंगिमा,
तन मन अति सुडौल ।
सौम्यता व्यवहार अंतर,
हिय प्रिय मधुर बोल।
अधुना चमक दमक संग,
शुभ मंगल दर्शिता सी ।
वह लड़की, दीप वर्तिका सी ।।


अंग प्रत्यंग चहक महक ,
मस्त मलंग उभार बिंदु ।
आचार विचार मर्यादामय
उरस्थ परंपरा संस्कार सिंधु ।
ज्ञान ध्यान निज सामर्थ्य ,
हौसली उड़ान गर्विता सी ।
वह लड़की, दीप वर्तिका सी ।।


चाह सर्वत्र आलोक प्रभा,
मिटा सघन तिमिर आरेख ।
ललक झलक प्रेरणा सेतु,
अति आनंद पर खुशियां देख ।
तज अंध विश्वास कुरीतियां,
समता समानता वर्षिता सी ।
वह लड़की, दीप वर्तिका सी ।।


परिवार समाज राष्ट्र पटल,
नित स्थापित नव कीर्तिमान ।
सहर्ष निर्वहन हर भूमिका,
निर्धन शोषित प्रदत्त मुस्कान ।
तज निज स्वार्थ संकीर्णता,
सर्व सुख समृद्धि हर्षिता सी ।
वह लड़की, दीप वर्तिका सी ।।


कुमार महेन्द्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ