Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नारी सशक्तिकरण स्वर, रूप चतुर्दशी पर्व पर

नारी सशक्तिकरण स्वर, रूप चतुर्दशी पर्व पर

पंच दिवसीय दीपोत्सव श्रृंखला,
अद्भुत अनुपम द्वितीय छटा ।
संज्ञा छोटी दिवाली रूप चौदस,
अंतर पौराणिक आख्यान घटा ।
संहार बेला नरकासुर दैत्य,
कन्हाई अनुपमा कर्व धर ।
नारी सशक्तिकरण स्वर,रूप चतुर्दशी पर्व पर ।।


जागरण स्वच्छता मुक्ति ,
रूप चतुर्दशी ध्येय बिंदु ।
मृदुल मधुर तन मन श्रृंगार,
निहार विहार सौंदर्य सिंधु ।
शुद्धता स्पंदन प्रति पल ,
उमंगित हिलोर नर्व असर ।
नारी सशक्तिकरण स्वर,रूप चतुर्दशी पर्व पर ।।


चुस्ती फुर्तीमय हर कदम,
परिवेश प्रति संचेतना ।
दमन शमन क्रोध वैमनस्य ,
सहभागी निर्धन शोषित वेदना ।
ब्रह्ममुहूर्त पटल स्नान आदि,
आरोग्य ओज सर्व कर ।
नारी सशक्तिकरण स्वर,रूप चतुर्दशी पर्व पर ।।


छोटी दिवाली दिव्य बेला,
जनमानस वरण नव संकल्प ।
सदा विरोध नारी अत्याचार ,
सेतु भूमिका प्रगति प्रकल्प ।
नित्य अनुसरण श्री कृष्ण पथ,
सबला सम्मान रक्षा गर्व भर ।
नारी सशक्तिकरण स्वर,रूप चतुर्दशी पर्व पर ।।


कुमार महेंद्र

(स्वरचित मौलिक रचना)


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ