Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

प्रेम की ड्योढी पर,सदा अस्वीकृत वासनाएं

प्रेम की ड्योढी पर,सदा अस्वीकृत वासनाएं

तन मन विमल मृदुल,
मोहक अनुपम श्रृंगार ।
पूर्णता बन संपूर्णता ,
रिक्तियां सकल आकार ।
भोग पथ परित्याग पर,
अभिस्वीकृत योग कामनाएं ।
प्रेम की ड्योढी पर,सदा अस्वीकृत वासनाएं ।।


चाह दिग्भ्रमित राह पर,
सघन तिमिर आच्छादित ।
निज स्वार्थ प्रभाव क्षेत्र,
सोच विचार विमंदित ।
दमन चक्र दामन पर,
नित्य आहत भावनाएं ।
प्रेम की ड्योढी पर,सदा अस्वीकृत वासनाएं ।।


नयनन भाषा पटल,
कामुकता अति दूर ।
नैतिकता स्नेह आलिंगन,
पाश्विक मूल चकनाचूर ।
चिंतन मनन लघुता पर,
सदैव दम तोड़ती कल्पनाएं ।
प्रेम की ड्योढी पर,सदा अस्वीकृत वासनाएं ।।


अंतर्मन कालिख छवि,
अब विलुप्ति कगार ।
मद मस्त वाहिनियां,
प्रसुप्त जीवन आधार ।
यथार्थ दिव्य स्पंदन पर,
सज रहीं मिलन अल्पनाएं।
प्रेम की ड्योढी पर,सदा अस्वीकृत वासनाएं ।।


कुमार महेन्द्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ