नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक, पटना-13 में मनाया गया संविधान दिवस
- ‘‘संविधान-लोकतंत्र का संरक्षक‘‘ विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित किया गया
- युवाओं से संविधान में निहित मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया गया
पटना, 26 नवम्बर 2024:- विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त सूचनानूसार नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक, पटना-13 में 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिस में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने संविधान की प्रस्तावना को दोहराते हुए लोकतंत्र, समानता, और न्याय के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। इस अवसर पर प्राचार्य ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे भारतीय लोकतंत्र का आधार बताया और युवाओं से संविधान में निहित मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में, संस्थान में पिछले सप्ताह कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं प्रमुख रहीं। इसके अतिरिक्त, ‘‘संविधान-लोकतंत्र का संरक्षक‘‘विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिस में पटना हाईकोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री रजनीकांत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में उन्होंने संविधान की शक्ति और इस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com