Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में 28-11-2024 से 30-11 2024 तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी BIPEX-2024 के पूर्व संध्या पर ज्ञान भवन में प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन।

पटना में 28-11-2024 से 30-11 2024 तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी BIPEX-2024 के पूर्व संध्या पर ज्ञान भवन में प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन।
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार रंजन की खबर।
आज दिनांक 27-11-2024 को भारतीय डाक विभाग की ओर से दिनांक 28-11-2024 से 30-11 2024 तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी BIPEX-2024 के पूर्व संध्या पर ज्ञान भवन, पटना में एक प्रेस वार्ता की गयी जिसकी अध्यक्षता श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार ने किया। उनके साथ श्री ए. आई. हैदरी महाप्रबंधक, वित्त ,श्री परिमल सिन्हा पोस्टमास्टर जनरल उत्तरी प्रक्षेत्र, श्री मनोज कुमार पोस्टमास्टर जनरत पूर्वी प्रक्षेत्र, श्री पवन कुमार डाक निदेशक मुख्यालय एवं डाक विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। श्री कुमार के द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त कार्यक्रम का उद्‌घाटन बिहार के प्रथम नागरिक परम आदरणीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के कर कमलों द्वारा दिनांक 28-11-2024 को अपराह्न 12:30 (PM) बजे किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी का प्रथम दिन बिहार का सशक्त महिला नेतृत्व वाला समाज रहेगा, जिसपर पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किया जायेगा एवं पद्मभूषण शारदा सिन्हा के सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरूप एक विशेष आवरण का विमोचन किया जायेगा। इसके अलावा बिहार के गौरव चाणक्य, चन्द्रगुप्त और अर्थशास्त्र, वेद और उपनिषद मौर्यकालीन कला और सिक्के, मंडन मिश्र-शंकराचार्य शास्त्रार्थ पर विशेष आवरण जारी किया जायेगा। साथ ही साथ तीन पिक्चर पोस्टकार्ड 'बिहार के ऋषियों, बिहार के शक्तिपीठ तथा बिहार के संगीत घराने भी जारी किये जायेंगे। माननीय राज्यपाल के द्वारा श्री अनिल कुमार मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार द्वारा लिखित "Glory of Bihar" एवं "Postal Heritage of Bihar नामक पुस्तकों का             प्रदर्शनी में डाक व्यवस्था के क्रमिक विकास का भी प्रदर्शन किया जायेगा। इस क्रम में सभी आगंतुकों को कबूतर पोस्ट एवं हरकारा पोस्ट एवं अति आधुनिक डाक व्यवस्था के सजीव चित्रण देखने का भी मौका मिलेगा।

                             प्रदर्शनी में लगभग 12000 टिकटों को 400 फ्रेमों में प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें 200 Competition Class एवं 195 Invitee Class के फ्रेम होंगे जो कि बिहार एवं भारत के विभिन्न फिलाटेलिस्टो के द्वारा लगायी जायेगी। प्रदर्शनी का आकर्षण रहेगा विश्व के डाक प्रणाली का प्रथम डाक टिकट 'ताम्र डाक टिकट जिसे अपने पटना से ही 31 मार्च 1774 ई० में जारी किया गया था।इसके करीब 55 वर्ष बाद पेन्नी ब्लैक जारी हुआ। ये दोनों डाक टिकट का प्रदर्शन किया जायेगा। इनके अलावे विश्व के कुछ अति दुर्लभ डाक टिकट का प्रदर्शन भी किया जाएगा। AR-VR के माध्यम से डाक टिकटों का अनूठा डिजिटल प्रदर्शनी देखने का भी मौका मिलेगा।

            उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का एक और मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को इस विधा से परिचय कराना ताकि उनमें टिकट संग्रह का शौक जागृत हो जो कि उन्हें मोबाइल तथा अन्य डिजिटल माध्यमों के लत से दूर करेगा तथा उनके बौद्धिक विकास को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इसी के मद्दे नज़र इस प्रदर्शनी में फिलाटेलिस्ट बंधुओं का सेमीनार का भी हर दिन आयोजन किया जा रहा है जिसमे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टिकट संग्राहक भाग लेंगे तथा टिकट संग्रहण के विधा के बारीकियों पर भी चर्चा करेंगे जिसका लाभ हर कोई ले सकता है।

          ‌  प्रदर्शनी में इस बार पोस्ट क्रासिंग सोसाइटी भी एक नयी विधा से आम जनों का परिचय करवाएगी। यह एक बहुत ही अनोखी पहल है जिसमें जुड़कर कोई भी विदेशो में अपने दोस्त बना सकता है। यह अपने आप में एक अनूठी दुनिया है जिसमें आप विदेशों में अपने सभ्यता ,संस्कृति अथवा अन्य विशेषता को दिखा सकते हैं। साथ ही जब आपको अपने विदेशी मित्रों से पोस्ट कार्ड प्राप्त होगा तो आप भी वहाँ के सभ्यता ,संस्कृति अथवा अन्य विशेषता से जुड़ सकते हैं।

             प्रदर्शनी में पटना एवं बिहार के अन्य जिलों के लगभग 500 स्कूलों के बच्चें भी शामिल होने जा रहे हैं जिनके लिए बहुत सारे आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जिनमें पत्र लेखन प्रतियोगिता ,डाक टिकट डिजाईन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता ,नृत्य प्रतियोगिता, स्पॉट क्विज प्रतियोगिता एवं सुडोकु प्रतियोगिता शामिल है।

                 कार्यक्रम के दौरान समाज में अपनी अलग पहचान रखने वाले बहुप्रसिद्ध हस्तियाँ यथा श्री दिलीप कुमार जायसवाल, श्री के. सी. सिन्हा, आचार्य किशोर कुणाल ,श्री रविन्द्र कुमार चौधरी, पद्मश्री (श्रीमती) शोभना नारायण ,पद्मश्री डॉ (श्रीमती) शांति रॉय, सुश्री श्रेयसी सिंह, डॉ. एन विजयलक्ष्मी, श्रीमती स्वधा रिजवी इत्यादि मंच की शोभा बढ़ाएँगे

        कार्यक्रम का समापन आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच पुरस्कारों का वितरण के साथ होगा, जिसके मुख्य अतिथि श्री सम्राट चौधरी उप मुख्य मंत्री बिहार सरकार तथा श्री विजय सिन्हा उप मुख्य मंत्री बिहार सरकार होंगे।
 किया जाएगाBIPEX-2024 के मुख्य आकर्षण

विश्व का प्रथम डाक टिकट ताम्र टिकट का पहली बार आम जनता के लिए प्रदर्शन ।

दुनिया के लगभग 12000 दुर्लभतम डाक टिकटों का प्रदर्शन जो कि अब तक के राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का नया कीर्तिमान होगा।

विश्व के सबसे दुर्लभतम एवं अमूल्य 10 डाक टिकटों में से पांच का प्रदर्शन बहुप्रतिष्ठित पेन्नी ब्लैक डाक टिकट का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

सिंध डॉक डाक टिकट को देखने का सुनहरा अवसर 

राज्यपाल श्री राजेद्र विश्वनाथ आर्लेकर के कर कमलों द्वारा "BIPEX-2024" का उद्घाटन।

प्रदर्शनी का प्रथम दिन बिहार के नारी शक्ति को समर्पित ।

प्रथम बार AR-VR के माध्यम से डाक टिकटों का अनूठा डिजिटल प्रदर्शनी

श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, विहार द्वारा लिखित "Glory of Bihar" एवं "Postal Heritage of Bihar" नामक पुस्तकों का माननीय राज्यपाल के द्वारा विमोचन

कबूतर पोस्ट के द्वारा राज्यपाल महोदय के द्वारा पत्र का प्रेषण 

हरकारा पोस्ट के द्वारा राज्यपाल महोदय को पत्र का वितरण

पांच विशेष आवरण का विमोचन एवं चार पिक्चर पोस्टकार्ड का अनावरण

पटना सहित बिहार के अन्य जिलों के 500 से अधिक स्कूलों के बच्चों के प्रदर्शनी में आगमन 

बच्चों तथा डाक टिकट प्रेमियों के लिए कई निःशुल्क प्रतियोगिताएं एवं आकर्षक पुरस्कार ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ