300 सेवादार बोलबम कावरिया सेवा सम्मान से सम्मानित हुए
हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
पटना,(दिव्य रश्मि)।पटना के रविन्द्र भवन में बिहार सरकार द्वारा बोलबम कांवरिया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में सुल्तानगंज से देवघर (बाबाधाम) तक कावड़ियों की सेवा करने वाले सभी सेवा शिविर के संचालकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विजय सिंहा एवं राजस्व मंत्री सह मेला प्रभारी डॉ.दिलीप जयसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
कावंरिया सेवा दलों को सम्मानित करने की योजना से लेकर कार्यक्रम आयोजन तक बिहार सरकार के राजस्व मंत्री सह मेला प्रभारी डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमने इस महान कार्य मे लगे विभूतियों का सम्मान सनातनी परम्परा से किया है।
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लाख खराबियां हो समाज मे,लेकिन निःस्वार्थ सेवा करने वालो के लिए सब अच्छा है। कावंरिया सेवा में लगे सभी लोग महान कार्य मे लगे है। इसलिए हमने उन्हें सम्मानित किया।
वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सबसे बड़ा सोशलिज्म है बोलबम।गरीब अमीर सभी भगवा पहनते है और बोल बम ही बोलते है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत पहले तो हमने मुख्यमंत्रियों को भी कांवर लेकर जाते देखा है। इसलिए कहता हूं कांवर यात्रा सबसे बड़ा सोशलिज्म है।
बोलबम सेवा शिविर महासंघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, बोलबम कावरिया सेवा शिविर महासंघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री दिलीप जयसवाल को मांगो का एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें कांवरिया एवं सेवा शिविर को मुफ्त बिजली, पानी, सफाई की विशेष व्यवस्था करने के लिए सरकार से आग्रह किया है। साथ ही, सरकार द्वारा सुल्तानगंज एवं तारापुर से पहले एक बडा धर्मशाला का निर्माण करवाने के साथ, सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ धाम करने का आग्रह किया गया है।
मिथिला कावंरिया सेवा दल के संचालक रणजीत कुमार झा ने कहा कि इस तरह के सम्मान से हम सभी बहुत गौरवान्वित महशूस कर रहे है। कार्यक्रम में कांवरिया सेवा शिविर के सह संयोजक बजरंग अग्रवाल, संजय कुमार पाण्डेय, अभिषेक सिंह, रंजीत कुमार झा, नीलू पटेल एवं सभी 134 सेवा शिविर के संचालकगण उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com