Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

अब 600 पंचायत सरकार भवनों में लोगों को मिल रहा है पोस्ट ऑफिस का लाभए राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अब तक 3ए55ए345 सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित की जा चुकी हैं

अब 600 पंचायत सरकार भवनों में लोगों को मिल रहा है पोस्ट ऑफिस का लाभए राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अब तक 3ए55ए345 सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित की जा चुकी हैं

श्री अमृतलाल मीणाए मुख्य सचिवए बिहार सरकार की अध्यक्षता में जिले में पंचायती राज विभागए बिहार के कार्यों की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक का आयोजन 
पटना, 05 नवम्बर 2024 को श्री अमृतलाल मीणाए मुख्य सचिवए बिहार सरकार की अध्यक्षता में जिले में पंचायती राज विभागए बिहार के कार्यों की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य सचिवए बिहार सरकार द्वारा पंचायती राज विभागए बिहार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा सभी जिला पदाधिकारियों के साथ की गई। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे जनोपयोगी कार्यों की प्रशंसा की इसके साथ ही योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिवए बिहार सरकार द्वारा जिला पदाधिकारियों एवं विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिया गया।
पंचायत सरकार भवन का तेजी से किया जा रहा है विकास 
विभाग द्वारा विगत 01ण्10ण्2024 से वर्तमान तिथि 05ण्11ण्2024 तक नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु 202 नई भूमि चिह्नित कर ली गई है। शेष बचे पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए शीघ्र भूमि चिह्नित करने हेतु मुख्य सचिवए बिहार सरकार द्वारा निदेशित किया गया। इसके साथ ही अब 600 पंचायत सरकार भवनों में लोगों पोस्ट ऑफिस का लाभ मिल रहा है। विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवनों में पोस्ट ऑफिस के स्थापना एवं संचालन हेतु निरंतर समीक्षा की जा रही है। आने वाले समय में राज्य के सारे पंचायत सरकार भवनों में लोगों को पोस्ट ऑफिस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। 
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना से पंचायतों की गलियां रौशन हो रही हैं  
विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अब तक कुल 3ए55ए345 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जा चुका है। पिछले एक माह के भीतर 65ए602 नए सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित किए गए हैं। 
लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पण में भी बढ़ोत्तरी हुई है
दिनांक 01ण्10ण्2024 से अब तक 2173ण्61 करोड़ रुपये राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र में बढ़ोत्तरी पाई गई है। यह विभाग की पारदर्शिता को दर्शाता है। 
जिला परिषदों मे तेजी से पूर्ण की जा रही है नियोजन प्रक्रिया  
जिला परिषदों में रिक्त पदों के अंतर्गत कुल 10 जिलों में नियोजन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा कुल 11 जिलों द्वारा नियोजन हेतु विज्ञापन का प्रकाशन किया जा चुका है। जिला परिषदों में निम्नवर्गीय लिपिकए उच्चवर्गीय लिपिकए प्रधान सहायकए कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 
विभाग द्वारा बायोमेट्रिक मशीन अधिष्ठापन एवं आरटीपीस. न्ेमत प्क ब्तमंजपवद तेजी से किया जा रहा है 
विभाग द्वारा त्रि.स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में बायोमेट्रिक मशीन अधिष्ठापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले एक माह में अबतक 7363 बायोमेट्रिक मशीन अधिष्ठापन में बढ़ोत्तरी आई है तथा कुल 10 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में 100 फीसदी बायोमेट्रिक मशीन अधिष्ठापन का कार्य  पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में लोगों को लोक सेवाओं के अधिकार का लाभ मिल सके इस हेतु आरटीपीस. न्ेमत प्क ब्तमंजपवद का कार्य भी विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। अब तक 10 जिलों द्वारा पूर्ण रूप से सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीस. न्ेमत प्क ब्तमंजपवद का कार्य किया जा चुका है। इससे अब लोक को लोक सेवाओं के अधिकार का लाभ अब लोगों को पंचायत में ही मिलने लगा है। 
इसके अलावा त्रि.स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को 15 वीं वित्त आयोग तथा 6जी राज्य वित्त आयोग के माध्यम से जनोपयोगी कार्यों हेतु विभाग द्वारा तेजी से राशि उबलब्ध कराई जा रही है।
बैठक में श्री दिवेश सेहराए सचिव पंचायती राज विभागए श्री आनंद शर्माए निदेशकए पंचायती राज विभाग सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें। 
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ