बिहार में 70 साल के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड और पाएं मुफ्त इलाज
- 70 साल से अधिक उम्र वालों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का करा सकेंगे निःशुल्क इलाज:-नितिन नवीन मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग
पटना-20 नवम्बर, 2024 को राजधानी पटना के मौर्यालोक परिसर में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री मंगल पांडे और नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय नितिन नवीन ने कहा कि हम सभी को आयुष्मान कार्ड देते हुए गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्रदान किया जायेगा। वहीं, पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 75 वार्ड कार्यालयों में ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ का निर्माण होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान में नगर विकास विभाग और मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं। शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान योजना को गति देने के लिए विभाग पूरी तरह से साथ रहे। ये एक पुण्य का काम है, जिसका आवाहन माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया है। नगर आयुक्त श्री अनिमेष पराशर ने कहा कि विभिन्न पार्क में सुबह में कैंप लगेगा, बुजुर्ग महिलाओं एवं बुजुर्गों को चिन्हित किया जाएगा।
गौरतलब है कि शहरवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में एक साथ कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे सभी लोगों तक इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके साथ ही सभी सफाई इंस्पेक्टर एवं नोडल घर-घर जाकर आम जन को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगे एवं 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग की पहचान भी की जाएगी। इसके साथ ही घर घर जाकर भी उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा।
वार्ड एवं अंचल कार्यालय के पास लगेगा कैप- पटना नगर निगम द्वारा नगर निगम के वार्ड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के पास ही कैंप लगाया जाएगा। जिससे आम जन को सुविधा मिले 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके साथ ही कर्मियों को आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए, इसके लाभ एवं आमजन को सुविधा के बारे में भी लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गयां गौरतलब है कि कर्मियों द्वारा आधार कार्ड पर अंकित जन्म तिथि के अनुसार 70 वर्ष की गणना की जाएगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com