Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

रजत सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार सत्येन्द्र

रजत सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार सत्येन्द्र

 जहानाबाद। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में मंच का तृतीय महाधिवेशन 19 नवम्बर को जे पी वर्मा भवन , हरदास चक खगड़िया के सभगर आयोजित डॉ. रामबली परवान समृति पर्व काव्य कुंज सह सम्मान समारोह में विश्व हिंदी परिषद के आजीवन सदस्य साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक मगध की विरासत कृति के लिए कोसी साहित्य गौरव सम्मान 2024 तथा अंग वस्त्र , प्रतीक चिह्न , मेडल एवं रजत सम्मान प्रस्सति पत्र रजत सम्मान से सम्मानित किए गए । बज्जिका के सोलह संस्कार गीत के लिए अंग वस्त्र , प्रतीक चिह्न , रजत सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में मंच के अध्यक्ष साधना भगत , महासचिव कविता परवाना ,कोषाध्यक्ष संस्थापक सह संयोजक शिवकुमार सुमन द्वारा पुस्तकों का लोकार्पण एवं साहित्यकारों , कवियों को सम्मानित किया गया । मंच के प्रथम सत्र में विभिन्न पुस्तकों का विमोचन , द्वितीय सत्र में लेखकों एवं कवियों को सम्मानित किया गया । जहानाबाद एवं अरवल जिले के निवासी रजत सम्मान से सम्मानित विश्व हिंदी परिषद के आजीवन सदस्य व साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को स्किल चाइल्ड अकादमी के निदेशक गौतम परासर , मुजफ्फरपुर की अवधदूत डिस्ट्रिक्ट व्यूरो चीफ़ डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव , वर्ल्ड वाइज न्यूज़ के वरीय संपादक अमरनाथ पाठक , दिल्ली के के बी , पाठक , पटना से राकेश कपूर आदि द्वारा बधाई दी गयी ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ