Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बेटियां, दीपावली का पर्याय

बेटियां, दीपावली का पर्याय

मनुज सौभाग्य उदयन,
मंगलता घर द्वार प्रवेश ।
सुख समृद्धि वैभव सेतु,
हर्षित पुलकित परिवेश ।
मृदुल मधुर पावन सरिता,
सदा अनंत आनंद प्रदाय ।
बेटियां, दीपावली का पर्याय ।।

सृजन दिव्य अठखेलियां,
कुल वंश परिवार वंदन ।
धर्म कर्म परम शोभना,
मर्यादा सुसंस्कार मंडन ।
शिक्षा खेलकूद ओज भर,
रचती कीर्तिमानी अध्याय ।
बेटियां, दीपावली का पर्याय ।।

रग रग दर्श शाश्वतता,
शक्ति भक्ति अनन्य बिंदु ।
आत्म विश्वास मैत्री बंधन,
संघर्ष पथ विजयी सिंधु ।
प्रगति विकास भव्य पटल,
प्रेरणा पुंज अनूप संकाय ।
बेटियां ,दीपावली का पर्याय ।।


देहरी प्रांगण अति शोभित,
कुटुंब समाज राष्ट्र रत्न ।
अंतर्मन आत्मविश्वास निर्झर,
सफलता हित घोर प्रयत्न ।
अधिकार संचेतना माध्य,
अविरल खुशियां निकाय ।
बेटियां, दीपावली का पर्याय ।।


कुमार महेन्द्र


(स्वरचित मौलिक रचना )


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ