सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना को मिला भारत भूषण सम्मान
शैलपुत्री कात्यायनी फाऊंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक व भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, विद्या भारती, बिहार क्षेत्र (बिहार -झारखंड) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो गणेश महतो, भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे, कार्यक्रम की निदेशक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ पूजा सहित कतिपय ज्येष्ठ - ज्येष्ठ शिक्षाविदों के सौम्य उपस्थिति में प्रशस्ति-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विदित हो कि सम्पूर्ण दक्षिण बिहार के विविध विद्यालयों के कुल इक्यावन प्रधानाचार्य बंधु - भगिनी को सम्मानित किया गया। अपने सम्मान समारोह के अवसर पर अपने उद्बोधन में राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि बेहतर कार्य ही सम्मान का आधार है।हर लोग अपने - अपने क्षेत्र में पूर्णतः ईमानदारी से कार्य कर अपने आप को सम्मान के योग्य बनाने के दिशा में आगे बढ़ें।साथ ही साथ यह भी ध्यान देना होगा कि सम्मान से कार्य के प्रति जिम्मेवारियां बढ़ जाती है।इस सम्मान के साथ और भी पूर्ण जिम्मेवारी से कार्य करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com