Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

धर्म मर्यादा शौर्य दर्शन,प्रभु राम की वंशावली में

धर्म मर्यादा शौर्य दर्शन,प्रभु राम की वंशावली में

हिंदू धर्म परम आराध्य श्री राम,
वंदित ब्रह्मा जी सप्तषष्टि वंश ।
सरित प्रवाह उमंग उल्लास सर्वत्र,
निर्वहन रीति नीति संस्कार रंश ।
मान सम्मान परंपरा सदा शीर्ष,
रज रज बिंब नैतिक शब्दावली में ।
धर्म मर्यादा शौर्य दर्शन,प्रभु राम की वंशावली में ।।

ब्रह्मा श्री मरीचि कश्यप,
विवस्वान सूर्य वंश गणेश ।
वैवस्वन दशः सुत परिवार,
इक्ष्वांकु सह कुल परिवेश ।
साकेत आधुनिक अयोध्या,
राजधानी दिव्य पत्रावली में ।
धर्म मर्यादा शौर्य दर्शन,प्रभु राम की वंशावली में ।।

कुक्षि विकुक्षि बाण अनरण्य,
पृथु त्रिशकु युवनाश्व मान्धाता ।
सुसंधि ध्रुव संधि भरत असित,
सगर अद्भुत पराक्रमी राजा ।
असमंज अंशुमान दिलीप,
भागीरथ तप मां गंगे दर्शनावली में ।
धर्म मर्यादा शौर्य दर्शन,प्रभु राम की वंशावली में ।।

ककुत्स्थ रघु प्रवृद्ध नाभाग,
अज दशरथ रामावतार ।
लव कुश पूज्य अग्र कदम,
वचन कर्म संकल्प साकार ।
कलम मृदुल मधुर भाव धन्य,
श्री राम दृश कर नामावली में ।
धर्म मर्यादा शौर्य दर्शन,प्रभु राम की वंशावली में ।।
 कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ