Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गुलाब का फूल, लालित्य का प्रतिनिधि

गुलाब का फूल, लालित्य का प्रतिनिधि

नेह अभिव्यक्ति परम सेतु,
प्रशंसा आभार भव्य आधार ।
मृदुल मधुर भाव तरंगिणी,
मिलन अभिलाष साकार ।
शुभ मंगल कामना माध्य,
मोहक प्रेरणा पुंज प्रस्तुति ।
गुलाब का फूल,लालित्य का प्रतिनिधि ।।

जीत खुशी प्रणय सह,
सद्भाव उत्सर्ग व्यंजना ।
संचरण अथाह हर्ष उमंग,
हरण तरण मनुज संवेदना ।
महत्ता आई लव यू सम,
अथाह अपनत्व दिव्य युक्ति।
गुलाब का फूल, लालित्य का प्रतिनिधि ।।

प्रीति ज्योत अंतर पटल,
चाह राह श्री अभिनंदन ।
शब्द परे संवाद साध्य,
उरस्थ अनुराग मंडन ।
स्वीकृति सदा आनंद प्रद,
वंदन मर्यादा परंपरा संस्कृति ।
गुलाब का फूल, लालित्य का प्रतिनिधि ।।

इतिहास अनुपमा अद्भुत,
नित्य आकर्षण परम बिंदु ।
प्रीत संज्ञा सर्वनाम विशेषण,
कारक स्पर्श अमिय सिंधु ।
छवि मस्त मलंग मोहिनी,
प्रेम प्रतिष्ठा रिद्धि सिद्धि ।
गुलाब का फूल, लालित्य का प्रतिनिधि ।।

कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ