ललित कलित संविधान हमारा
यथार्थ स्वतंत्रता परम प्रहरी,हर नागरिक हित रक्षक ।
शासन प्रशासन उत्तम सेवा,
अंकुश राष्ट्र संसाधन भक्षक ।
लिखित प्रथम वैश्विक पटल,
सांविधिक समाहर्त जयकारा।
ललित कलित संविधान हमारा ।।
अनूप अथक प्रयास अंबेडकर,
सर्व वर्ग हितार्थ अहम काज ।
अधिकार कर्तव्य प्रावधान संग,
बुलंद नीति निर्देशक तत्व आवाज।
दो वर्ष ग्यारह मास अठारह दिन,
अनुपम कृति सृजन काल धारा।
ललित कलित संविधान हमारा ।।
वर्तमान चार सौ सत्तर अनुच्छेद,
बारह अनुसूचियां पच्चीस भाग छवि ।
अनुपालन हर नागरिक नैतिक धर्म,
समता समानता नारी वंदन ओज रवि ।
सर्व धर्म समभाव अंतर चेतना,
समग्र प्रगति उन्नति पथ उजियारा ।
ललित कलित संविधान हमारा ।।
नैसर्गिक मूल्य सदा शीर्ष,
निष्पक्ष निर्भीक परिवेश निर्माण ।
अभिरक्षा लोकतंत्र आस्था विश्वास,
गणतंत्र साधना भावेश निर्वाण ।
परम माध्य साध्य तिरंगी मुस्कान,
अभिजागर स्नेह प्रेम भाईचारा ।
ललित कलित संविधान हमारा ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com