समय का मानमर्दन,मोबाइल के चक्कर में
मोबाइल क्रांति अद्भुत अनुपम,हर व्यक्ति पहुंच सहज सरल।
समय महत्ता गौण बिंदु ,
आधिक्य प्रयुक्ति मधुर गरल ।
एकांकी आनंद अनुभूत अथाह ,
पर नैसर्गिक दूरियां मक्कर में ।
समय का मानमर्दन, मोबाइल के चक्कर में ।।
दिशा भ्रमित युक्ति अनुप्रयोग ,
सही गलत समझ अभाव ।
परिवार जन हस्तक्षेप राह ,
शत्रुवत प्रयोगकर्ता बर्ताव ।
अनावशक सामग्री दर्शन कर,
मनो व्यवहार अवांछित टक्कर में ।
समय का मानमर्दन, मोबाइल के चक्कर में ।।
उठना बैठना खाना पीना ,
हर काम संग उपयोग अति ।
एकाग्रता मूल तहस नहस ,
लघु स्तर मनुज मति गति ।
हर वय व्यक्ति जकड़न परिध ,
भविष्य चिंता आरेख़ दर्श लक्कर में ।
समय का मानमर्दन, मोबाइल के चक्कर में ।।
परिवार समाज मुस्कान मंद,
रिश्ते नाते महज औपचारिक ।
स्व चल यंत्र महत्ता परम,
वैचारिक स्तर कृत्रिम अनैतिक ।
मौलिक संवाद विलोपन पथ ,
मानवता संवेदनहीन फक्कर में ।
समय का मानमर्दन, मोबाइल के चक्कर में ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com