छठ महापर्व
पर्वों में यह पर्व छठ महापर्व ,कृपा असीम लिए छठी माई हैं ।
शक्ति बरसाती हैं जो भक्तों पे ,
त्रेता द्वापर में माॅं दिखलाई हैं ।।
भाई बहन की मिली महिमा ,
देव भास्कर और छठी माई हैं ।
सूर्य उपासना अरु अर्घ्य देना ,
भक्तों ने माॅं से प्रीत बढ़ाई है ।।
चार दिवसीय महापर्व है यह ,
घर घर में खुशियाॅं लहराई हैं ।
नहा खा है आज पहला दिवस ,
घर घर आज छठी माॅं आई हैं ।।
छूट रहे हैं कहीं पर ये पटाखे ,
छठ गीत माॅं बहनें भी गाई हैं ।
नवशक्ति नव स्फूर्ति ले व्रतियाॅं ,
सच्चा नेह माता में वे लगाई हैं ।।
भगवान भास्कर औ छठी माई ,
संग में शामिल ये गंगा माई हैं ।
तीनों को सहृदय सादर नमन ,
अरुण दिव्यांश ने गोहराई है ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com