तुम्हारे नयनन, नेह अमिय धार
नेह प्रस्ताव स्वीकृति ।मृदुल भाव तरंगिणी,
उर शोभ प्रिय आकृति ।
आनंद निर्झर परिवेश,
गौण बिंदु निज आकार ।
तुम्हारे नयनन, नेह अमिय धार ।।
चाल ढाल हाव भाव,
अब परिवर्तन ओर ।
पुनीत भाव भंगिमा,
कामना मिलन छोर ।
जग पटल विजय भव,
पर प्रीत संग हार स्वीकार ।
तुम्हारे नयनन, नेह अमिय धार ।।
विस्मृत निज अस्मिता,
निहार मद मस्त चक्षु ।
उपमा वैभव पराकाष्ठा,
स्व आकलन सदृश भिक्षु ।
कोष्ठ प्रकोष्ठ अभिलाष रस,
भाव विभोर चितवन आधार ।
तुम्हारे नयनन, नेह अमिय धार ।।
स्वर व्यंजना विश्रांत,
मौन रूप शब्द कोश ।
अंतःकरण पट परिशुद्घ ,
मुस्कान सम परितोष ।
अंतरंग दिव्य प्रेम सिंधु,
तृषा तृप्ति अवस्ती अपार ।
तुम्हारे नयनन, नेह अमिय धार ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com