Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बाल दिवस-सह-किलकारी स्थापना दिवस का आयोजन आज बाल दिवस पर

बाल दिवस-सह-किलकारी स्थापना दिवस का आयोजन आज बाल दिवस पर

बाल दिवस-सह-किलकारी स्थापना दिवस का आयोजन आज किया गया है। हर वर्ष बाल दिवस के आयोजन में बच्चों ने पिकनिक मनाया, जिसमे बच्चों ने खुद से खाना बनाया तथा मनोरंजक गेम खेलेए रंग-बिरंगे परिधान में किलकारी गतिविधियों पर आधारित प्रभातफेरी निकाली गई।’
  1. पहला सत्र-प्रभातफेरी’- आज सुबह 7 बजे का समय, रंग-बिरंगे परिधान में बच्चे, कोई वैज्ञानिक बना है तो कोई डॉक्टर, कोई कलाकार तो कोई खिलाड़ीेए विभिन्न रूपों में बच्चों का उल्लास देखते बन रहा था अवसर था बाल दिवस 2024 और किलकारी की प्रभात फेरी काद्य निदेशक, किलकारी बिहार बाल भवन श्रीमती ज्योति परिहार तथा किलकारी पटना प्रमंडल के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक श्री वेद प्रकाश जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया| रैली में लगभग 300 बच्चों, प्रशिक्षकों एवं किलकारी कर्मियों ने भाग लियाद्य यह रैली किलकारी की परिधि में लगभग 3 ज्ञड का सफर तय कर वापस किलकारी लौटीण् प्रभात फेरी किलकारी से निकलकर सैदपुर मोड़ होते हुए, खजांची रोड़, मछुआटोली होते हुए दिनकर गोलम्बर, दिनकर गोलम्बर से प्रेमचंद गोलम्बर, प्रेमचंद गोलम्बर से किलकारी सुबह 9 बजे किलकारी पहुँची।
  2. दूसरा सत्र- बच्चों की पिकनिक- अब समय था पिकनिक काद्य पिकनिक ग्राम का उद्घाटन निदेशक किलकारी एवं स्केटिंग के बच्चों द्वारा फीता काट कर किया गयाद्य उद्घाटन के बाद किलकारी के खेल ग्राउंड में सभी 15 विधा के बच्चों नें अपने पूर्व निर्धारित जगह पर चुल्हा जला कर पिकनिक में तय मेन्यू के अनुसार खाना बनाने की तैयारी करने लगेद्य साथ ही खुले मंच पर बच्चे अपनी पसंद की प्रस्तुति दे रहे थेद्य 12 बजे अपराहन से बच्चे पुनः किलकारी परिसर के अपने निर्धारित स्थल पर अपनी टोली, अपनी विधा के साथ पिकनिक मनाया गयाद्य नाच, गाना, कविता, खेल के साथ-साथ अपने हाथ के बनाए स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया
पिकनिक के आकर्षण

  • लगभग 500 बच्चों का जमावड़ा
  • किलकारी प्रकाशन का बुक स्टाल
  • कई तरह के खेल जैसे बन्दूक से निशाना लगाना, मिकी माउस के मुंह में बॉल डालना आदिद्य
  • पूरे ग्राउंड में घूम रहे कई कार्टून करैक्टर विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए थेद्यपिकनिक में पधारे कुछ खास मेहमान बाल दिवस के अवसर पर सुश्री कैथरीन बेगली, तकनीकी सहायक निदेशक, शिक्षा और कौशल टीम, केयर यूएसए ;ब्।त्म् न्ै।) ने किलकारी बिहार बाल भवन, पटना के परिसर में आयोजित बाल मेला में बच्चों के सृजनात्मक कार्यों एवं अन्य गतिविधियों को देखा एवं बच्चों से बातचीत की। किलकारी द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे जेंडर एवं समावेशी आधारित गतिविधियों के लिए सराहना की। उन्होंने किलकारी बिहार बाल भवन एवं प्च्म्स् के संयुक्त प्रयास से विकसित ष्बाल कहानी संग्रहष् को देखा एवं स्थानीय बाल साहित्य के दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की

IPEL BEPC FLN PMU टीम से मौके पर श्री यशवेन्द्र सिंह रावत, संजीब कुमार गुहा, आनंद मिश्रा, सुजीत कुमार, प्रवीण चंद्र, रमनजी झा शामिल थे।
इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी गण भी इस पिकनिक का पूरा आनंद उठाते हुए दिखे
बाल दिवस की सबसे खासबात’- पिकनिक स्पॉट की साज-सज्जा, चूल्हा- बर्त्तन आदि की व्यवस्था सभी कार्य प्रशिक्षक और बच्चों ने मिलकर स्वयं ही तैयार किये हैं।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ