Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार प्रदेश में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए विशेष अभियान|

बिहार प्रदेश में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए  विशेष अभियान|

  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत बिहार राज्य द्वारा पूरे देश में सर्वाधिक आवासों का निर्माण करते हुए वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक के लिए प्राप्त लक्ष्य 37,00,732 के विरुद्ध कुल 36,56,551 आवासों को पूर्ण कराया गया है।

  • योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्राप्त कुल लक्ष्य 2,43,903 के विरुद्ध अब तक 2,34,643 लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति देते हुए 2,16,586 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 97,306 लाभार्थियों को द्वित्तीय किस्त एवं 12,203 लाभार्थियों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है । जिनमे से 9,281 आवास पूर्ण किये गए हैं ।

  • प्रथम किस्त प्राप्त सभी लाभार्थियों के आवासों को ‘डपेेपवद 100 क्ंले के तहत जनवरी माह तक पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान चलाकर प्रखंड एवं जिला स्तर के सम्बंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से प्रति दिन अनुश्रवण करते हुए नियमानुसार द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान कराया जा रहा है । आवास निर्माण की सामग्रियों जैसे ईट, गिट्टी, बालू, छड़ एवं सीमेंट की समय पर उपलब्धता हेतु स्वबंस टमदकवते के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का भी निदेश दिया गया ।

  • पूर्व के वित्तीय वर्षाे के भी अपूर्ण आवासों (44,181) को विशेष ध्यान देते हुए आवासों को पूर्ण कराया जा रहा है ।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना

  • राज्य संपोषित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कुल लक्ष्य 87,379 के विरुद्ध 85,915 आवासों की स्वीकृति देते हुए 85,460 लाभुकों को प्रथम किस्त, 79,964 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 73,289 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है। जिनमे से 74,649 आवास पूर्ण किये गए हैं । मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना राज्य संपोषित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत कुल लक्ष्य 44,279 के विरुद्ध 43,311 आवासों की स्वीकृति देते हुए 42,135 लाभुकों को प्रथम किस्त एवं 34,778 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है। जिनमे से 36,141 आवास पूर्ण किये गए हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ