भागलपुर के गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत:
गिरीन्द्र मोहन मिश्र:
बिहार के भागलपुर के बड़ी मोहनपुर घाट पर छठ पूजा की तैयारियों के दरम्यान एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें छह लोग गंगा नदी में डूब गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल,हादसे के दरम्यान घाट पर सफाई करते समय एक व्यक्ति अचानक गहरे पानी में चला गया. उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश में अन्य लोग भी पानी में कूद पड़े, जिससे यह दुखद घटना घटी.
स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका. मृतकों में 15 वर्षीय मौसम कुमारी, जीतन कुमार और आशुतोष कुमार शामिल हैं. पुलिस ने सभी शवों को गंगा नदी से बरामद कर लिया है. इस दुखद घटना से परिवार के साथ साथ संपूर्ण इलाके में शोक का माहौल है.आस्था, उल्लास, उमंग का महान पर्व छठ गम में तब्दील हो गया है. विदित हो कि हादसे में चार बच्चे पानी में डूबे थे. उनमें से तीन को अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.जीतन कुमार अपनी बुआ मौसम कुमारी के घर आया था और दोनों मिलकर छठ पूजा के लिए घाट की सफाई करने गए थे. यह घटना घाट की खतरनाक स्थिति को दर्शाती है, क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी मोहनपुर घाट पर प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है.जबकी यह घाट छठ पूजा के लिए हजारों लोगों का स्वागत हरेक वर्ष करता है और हर वर्ष लोगों की तायदाद में इज़ाफ़ा ही होता है.परन्तु प्रशासन की ओर से सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण इस तरह का हादसा हुआ.इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की ओर से लापरवाही और घाटों पर सुरक्षा के अभाव को उजागर कर दिया है. आज और अब निहायत जरूरी है कि सरकार और प्रशासन तुरंत सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से परहेज़ हो सके.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com