पहली बार ठंड को लेकर आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविंद अकेला की खबर
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)।कवि स्पर्श मंच के संस्थापक एवं वरीय कवि,शिक्षक श्रीराम राय के संयोजन में ठंड को दूर भगाने के लिए एक अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन आयोजित किया।कार्यक्रम संयोजक श्रीराम राय के अनुसार ठंड को दूर भगाने के लिए कवियों कवयित्रियों ने हास्य-व्यंग्य से भरपूर काव्य पाठ किये। बहुत जल्द ही आगत कवियों द्वारा काव्य पाठ किये गये रचनाओं का "शब्दों की चादर" नामक e book कविता संग्रह प्रकाशित किया जाएगा ।
ठंड को समर्पित कवि सम्मेलन में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना डॉ गीता पाण्डेय अपराजिता द्वारा मधुर स्वर में किया गया।इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ रामनिवास तिवारी आशुकवि(निवाड़ी) ने किया जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश तिवारी मक्खन द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।विशिष्ट अथिति के रूप में हीरा सिंह कौशल, (सुंदरनगर मंडी) ने अपने संबोधन दिए।कार्यक्रम में वरीय हास्य-व्यंग्य कवि अरविंद अकेला भी उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन में प्रीतम कुमार झा(वैशाली) ने अतिथियों के स्वागत में शब्द पुष्प अर्पित किए।आयोजक श्रीराम राय के अनुसार कवि सम्मेलन का संचालन अनामिका श्रीवास्तव(लखनऊ) के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
देश के कोने-कोने से उपस्थित कवियों में हीरा सिंह कौशल, श्रीनिवास,प्रीतम कुमार झा(महुआ), श्रीमती निहारिका झा ,डॉ संजीदा खानम शाहीन,सुनील कुमार,डा रमा शर्मा,संजय कुमार मिश्र 'अणु', रमाशंकर चतुर्वेदी,किरन अग्रवाल, डॉ गीता पांडे अपराजिता,शोभेंद्र पटेल"राज",रामबाबू शर्मा, राजस्थानी,प्रियंका भूतड़ा,ईश्वर चंद्र जायसवाल,अजीत कुमार,राजेश तिवारी मक्खन,डॉ.सुमन मेहरोत्रा, शिखा पाण्डेय,सुनील कुमार "खुराना" नकुड़,अरविंद कुमार उचित,डॉ ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी शैलेश,योगेंद्र शर्मा"योगी",डॉ.राजेश कुमार शर्मा पुरोहित,डॉ रामनिवास तिवारी आशुकवि,विरेन्द्र जैन, बालेश्वर राम चंद्रवंशी,शीला सिंह, नोबेल श्रीवास जांजगीर,रामसाय श्रीवास,किरारी,अनामिका श्रीवास्तव,डॉ बीना सिंह,दीपा टाक,नीरज यादव खिचड़ी सम्राट,रेणु अब्बी"रेणू" पंचकूला, वरुण कुमार दुबे,सुदीप्ता बैनर्जी , कृष्णा सेंदल एवं अवध किशोर मिश्र आदि ने अपने काव्य पाठ से ठंड की महिमा का बखान किया।काव्य पाठ के बाद कवियों को संयोजक श्रीराम राय द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।कवि सम्मेलन के अंत में शिखा पाण्डेय द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com