जगदम्बा के श्रीचरणों में
डॉ. मेधाव्रत शर्मा, डी•लिट•(पूर्व यू.प्रोफेसर)
माँ!तू ही कुण्डलिनी बन प्रतिजीव-देह में विलसित,
जन-जन का तुझपर ही तो आधारित उन्मन जीवन।
देह-कन्द त्रैपुर त्रिकोण में ज्योतिर्लिंग स्वयम्भू ,
जिससे लिपटी तडिल्लता-सी करती है गाढ शयन ।
साढ़े तीन कुण्डलों से जो अद्भुत विग्रह-मण्डन ,
तेरा यही रूप जगदम्बे! प्राण-प्रणव का केतन ।
तू जागे, हो सहस्रार परशम्भु-धाम-पथ उज्ज्वल,
तेरी निद्रा मोह-तमिस्रा में मानव का मज्जन ।
तू ही परम अमोघ कुंचिका योगिजनों के कर में,
जिससे करते सहज सिद्ध वे मोक्ष-द्वार-उद्घाटन ।
महापद्म-वन में विराज चक्रातिचक्र कर भेदन ,
महाशम्भुसंघट्टभूत मन्त्रोद्भव सौरत-कूजन ।
प्रत्यावर्तन-क्रम में चरण-युगल-निर्झरित सुधा से
खिलते कुलपथ-कमल,सृष्टि का होता है आप्यायन।
रक्ता त्रिपुरसुन्दरी, तू ही श्यामा दक्षिणकाली ,
महायोगियों को सुसिद्ध जिसका चाक्षुष संवेदन।
मुण्डमालिनी वर्णमालिनी तेरा कौतुक अद्भुत ,
कण-कण विस्मयपूर्ण सृष्टि का तेरा ही आभूषण।
ज्योतिर्मय, तू मन्त्रमालिका कामकला-विद्या है,
योगिजनों के हृदय-कमल में तेरा अविरत नर्त्तन।
जाग जाग हे ईश्वरि,उर का अंधतमस मिट जाए,
जन-जन का तुझपर ही तो आधारित उन्मन जीवन।
देह-कन्द त्रैपुर त्रिकोण में ज्योतिर्लिंग स्वयम्भू ,
जिससे लिपटी तडिल्लता-सी करती है गाढ शयन ।
साढ़े तीन कुण्डलों से जो अद्भुत विग्रह-मण्डन ,
तेरा यही रूप जगदम्बे! प्राण-प्रणव का केतन ।
तू जागे, हो सहस्रार परशम्भु-धाम-पथ उज्ज्वल,
तेरी निद्रा मोह-तमिस्रा में मानव का मज्जन ।
तू ही परम अमोघ कुंचिका योगिजनों के कर में,
जिससे करते सहज सिद्ध वे मोक्ष-द्वार-उद्घाटन ।
महापद्म-वन में विराज चक्रातिचक्र कर भेदन ,
महाशम्भुसंघट्टभूत मन्त्रोद्भव सौरत-कूजन ।
प्रत्यावर्तन-क्रम में चरण-युगल-निर्झरित सुधा से
खिलते कुलपथ-कमल,सृष्टि का होता है आप्यायन।
रक्ता त्रिपुरसुन्दरी, तू ही श्यामा दक्षिणकाली ,
महायोगियों को सुसिद्ध जिसका चाक्षुष संवेदन।
मुण्डमालिनी वर्णमालिनी तेरा कौतुक अद्भुत ,
कण-कण विस्मयपूर्ण सृष्टि का तेरा ही आभूषण।
ज्योतिर्मय, तू मन्त्रमालिका कामकला-विद्या है,
योगिजनों के हृदय-कमल में तेरा अविरत नर्त्तन।
जाग जाग हे ईश्वरि,उर का अंधतमस मिट जाए,
तेरी ही करुणा से संभव आत्मस्वरूप- प्रकाशन।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com