Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

त्यौहारों का महत्व

त्यौहारों का महत्व

त्यौहार अभिन्न अंग जीवन का ,
हर्षोल्लास को यह जगाता है ।
जीवन को यह आनंदित करके ,
जीवन को दीर्घायु ये बनाता है ।।
भारतवर्ष यह कृषि प्रधान राष्ट्र ,
अथक परिश्रम खेत में करता है ।
खाने पीने का भी समय न मिले ,
कृषक आराम कहाॅं कर पाता है ।।
प्रभात से पहले जाता है खेत में ,
सूर्यास्त होते घर पे वह आता है ।
दिन-रात लगा रहता है खेत में ,
तब वह फसलें कोई उगाता है ।।
कृषकों के कारण त्यौहार बना ,
त्यौहार कारण साॅंस ले पाता है ।
त्यौहार ही उसे ताजगी दिलाता ,
नई स्फूर्ति व दृढ़ उसे बनाता है ।।
अथक परिश्रम करने वाला ही ,
त्यौहार में खुशियाॅं भी मनाता है ।
पुनः काम में वह है लग जाता ,
तब विश्व का पेट भर पाता है ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ